*उत्तराखंड में लगातार बढ़ते महिला अपराधों को लेकर कांग्रेस ने किया सरकार का पुतला दहन*
चमोली ( प्रदीप लखेड़ा )
राज्य में लगातार बढ़ रहे महिला अपराध की घटनाओं के मामलों को लेकर आज कांग्रेस जिला संगठ्ठन चमोली ने प्रदेश सरकार के खिलाफ़ नारेबाजी करते हुए प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
जिलाअध्य्क्ष महिला कांग्रेस उषा रावत ने कहा कि विगत कुछ समय से महिलाओं एवं मासूमों के साथ बलात्कार,हत्या जैसे जघन्य अपराध की घटनाओं की बाढ़ जैसी आईं हुईं हैं। अंकिता भण्डारी से लेकर हेमा नेगी,पिंकी हत्याकांड,चम्पावत में नाबालिग से बलात्कार,मंगलौर में सामूहिक दुष्कर्म, श्रीनगर में युवती से बालात्कार का प्रयास,द्वारहाट में नाबालिग दलित युवती से बलात्कार, देहरादून में महिला को बंधक बना कर दुष्कर्म,बहादराबाद में 13 साल की मासूम के साथ सामूहिक बलात्कार के उपरान्त हत्या और अब रुद्रपुर में नर्स की बलात्कार के बाद हत्या तथा देहरादून आईएसबीटी में युवती के साथ सामूहिक बालात्कार की घटनाएं मानवता को शर्मशार करने वाली है। कहा कि लगातार देवभूमि की अस्मिता को कलंकित करने वाली घटनायें हो रही है।महिला अपराध की घटनाओं में उत्तराखंड राज्य सभी हिमालयी राज्यों में पहले स्थान पर पहुंच चुका है।
कांग्रेस नगर अध्य्क्ष गोपेश्वर योगेंद्र सिंह बिष्ट ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य की भाजपा सरकार महिला अपराध की इन घटनाओं को रोकने की बजाय इस प्रकार के अपराध करने वालों की संरक्षक बनी हुई है। कहा कि कांग्रेस उत्तराखंड राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था एवं बढ़ती महिला अपराध की घटनाओं का विरोध करती है।
इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सरकार का पुतला दहन किया तथा बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।