रुद्रप्रयाग, प्रातः लगभग 11:30 बजे, श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग पर स्थित जंगलचट्टी क्षेत्र में अचानक एक गंभीर भूस्खलन की घटना घटित हुई। पहाड़ी से गिरे भारी-भरकम बोल्डरों की चपेट में आने से कुल 05 लोग प्रभावित हुए।
इस हृदयविदारक दुर्घटना में 02 श्रद्धालुओं की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि 03 अन्य घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही SDRF, NDRF, DDRF, YMF और स्थानीय पुलिस बल की टीमें तुरंत सक्रिय होकर संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गईं। प्रभावितों को मलबे से सुरक्षित निकालकर कंडी मार्ग से गौरीकुंड पहुंचाया गया।
वर्तमान में घायलों को प्राथमिक उपचार प्रदान किया जा रहा है तथा मृतकों के शवों को विधिसम्मत कार्रवाई हेतु गौरीकुंड में सुरक्षित रखा गया है।
प्रशासन की अपील:
श्री केदारनाथ यात्रा में सहभागी सभी श्रद्धालुओं एवं सहयोगियों से अनुरोध है कि वे:
मौसम संबंधी जानकारी नियमित रूप से प्राप्त करें,
प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें,
पर्वतीय मार्गों में यात्रा के दौरान अत्यधिक सतर्कता एवं सावधानी बरतें।
किसी भी आपात स्थिति में तुरंत निकटतम सहायता केंद्र या यात्रा हेल्पलाइन नंबर से संपर्क करें।
हम इस दुर्घटना में दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु प्रार्थना करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।