Prabhat Chingari
राजनीती

निकाय चुनावों के लिए तैयार रहें पार्टी कार्यकर्ता-सूर्यकांत धस्माना

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी ने जिस प्रकार से पिछले सात वर्षों में राज्य की जनता को निराश किया है उससे प्रदेश भर में आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार के प्रति लोगों में निराशा का भाव है और प्रदेश भर में लोग अब भारतीय जनता पार्टी के कुशासन से परेशान हो कर भाजपा को सत्ता से हटाना चाहते हैं। इसलिए अब भविष्य में जो भी चुनाव होंगे उसमे भाजपा की हार तय है यह बात आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने श्रीदेव सुमन नगर में आयोजित पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कार्यकर्ताओं को निकाय चुनावों के लिए कमर कसने का आह्वाहन करते हुए कहा कि हालांकि हार के डर से भाजपा सरकार किसी ना किसी बहाने निकाय चुनाव टालना चाहती है किंतु उच्च न्यायालय के आदेश पर निकाय चुनाव कभी भी हो सकते हैं इसलिए पार्टी कार्यकर्ताओं को हमेशा तैयार रहना चाहिए।

श्री धस्माना ने कहा कि पिछले तीन कार्यकाल से लगातार देहरादून में नगर निगम में भाजपा के बहुमत वाला नगर निगम बोर्ड और मेयर चला आ रहा है किंतु जिस तरह से महानगर की बदहाली का आलम है वह किसी से भी छिपा नहीं है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर हजारों करोड़ रूपए खर्च करने के बाद भी आज शहर में सड़कों गलियों नालियों के हाल बेहाल हैं। कुछ घंटों की बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो जाता है और सबसे बुरा हाल तो उन ग्रामीण क्षेत्रों का हो गया है जिनको सीमा विस्तार कर महानगर में जोड़ा गया और आज वे ना गांव ही रह गए और ना शहर बन पाए श्री धस्माना ने कहा कि महानगर में शामिल ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई, सड़क नाली बिजली पानी जैसी मूल भूत सुविधाओं के लिए इन क्षेत्रों के लोग परेशान हैं और अब चुनाव ना होने के कारण बिना जन प्रतिनिधियों के इन क्षेत्रों में विकास की गतिविधियां पूरी तरह से ठप्प पड़ गई हैं। श्री धस्माना ने कहा कि लगातार हो रही बारिश के कारण श्रीदेव सुमन नगर समेत शहर के अधिकांश वार्डों में सड़कें ध्वस्त हो गई हैं और अनेक स्थानों में नालियों के पुश्ते ढह गए हैं।

बैठक में ब्लॉक यमुना कालोनी कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, निवर्तमान पार्षद संगीता गुप्ता, अनुराग गुप्ता, सरदार जे एस चुग, सरोज सैनी,त ममता वर्मा, साधु राम, मोहमद युनुस, जमीर, नानक चंद, सुभाष गर्ग, रईस, आशिमा शर्मा आदि बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related posts

दून घाटी के 15 लाख निवासियों और पर्यावरण को बचाने हेतु : सरकार को दून घाटी अधिसूचना 1989 निष्क्रिय करने का निर्णय वापिस लेना होगा : कांग्रेस

prabhatchingari

नैनीताल जनपद के रेरा का मामला पहुंचा देहरादून दरबार , मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिये परीक्षण के निर्देश।

prabhatchingari

भाजपा के टिहरी लोकसभा का संकल्प पत्र पर संवाद कार्यक्रम हूआ आयोजित ……..

prabhatchingari

यूसीसी मूल सरोकारों से ध्यान भटकाने की साजिश -गरिमा मेहरा दसौनी

prabhatchingari

सीएम धामी ने सौंपे विभागीय दायित्व,अब आयेगी विभागीय दायित्वों से प्रदेश में जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी,

prabhatchingari

सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर 23 मार्च को प्रदेश में मनाया जायेगा सेवा दिवस

prabhatchingari

Leave a Comment