Prabhat Chingari
राजनीती

निकाय चुनावों के लिए तैयार रहें पार्टी कार्यकर्ता-सूर्यकांत धस्माना

Advertisement

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी ने जिस प्रकार से पिछले सात वर्षों में राज्य की जनता को निराश किया है उससे प्रदेश भर में आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार के प्रति लोगों में निराशा का भाव है और प्रदेश भर में लोग अब भारतीय जनता पार्टी के कुशासन से परेशान हो कर भाजपा को सत्ता से हटाना चाहते हैं। इसलिए अब भविष्य में जो भी चुनाव होंगे उसमे भाजपा की हार तय है यह बात आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने श्रीदेव सुमन नगर में आयोजित पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कार्यकर्ताओं को निकाय चुनावों के लिए कमर कसने का आह्वाहन करते हुए कहा कि हालांकि हार के डर से भाजपा सरकार किसी ना किसी बहाने निकाय चुनाव टालना चाहती है किंतु उच्च न्यायालय के आदेश पर निकाय चुनाव कभी भी हो सकते हैं इसलिए पार्टी कार्यकर्ताओं को हमेशा तैयार रहना चाहिए।

श्री धस्माना ने कहा कि पिछले तीन कार्यकाल से लगातार देहरादून में नगर निगम में भाजपा के बहुमत वाला नगर निगम बोर्ड और मेयर चला आ रहा है किंतु जिस तरह से महानगर की बदहाली का आलम है वह किसी से भी छिपा नहीं है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर हजारों करोड़ रूपए खर्च करने के बाद भी आज शहर में सड़कों गलियों नालियों के हाल बेहाल हैं। कुछ घंटों की बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो जाता है और सबसे बुरा हाल तो उन ग्रामीण क्षेत्रों का हो गया है जिनको सीमा विस्तार कर महानगर में जोड़ा गया और आज वे ना गांव ही रह गए और ना शहर बन पाए श्री धस्माना ने कहा कि महानगर में शामिल ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई, सड़क नाली बिजली पानी जैसी मूल भूत सुविधाओं के लिए इन क्षेत्रों के लोग परेशान हैं और अब चुनाव ना होने के कारण बिना जन प्रतिनिधियों के इन क्षेत्रों में विकास की गतिविधियां पूरी तरह से ठप्प पड़ गई हैं। श्री धस्माना ने कहा कि लगातार हो रही बारिश के कारण श्रीदेव सुमन नगर समेत शहर के अधिकांश वार्डों में सड़कें ध्वस्त हो गई हैं और अनेक स्थानों में नालियों के पुश्ते ढह गए हैं।

बैठक में ब्लॉक यमुना कालोनी कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, निवर्तमान पार्षद संगीता गुप्ता, अनुराग गुप्ता, सरदार जे एस चुग, सरोज सैनी,त ममता वर्मा, साधु राम, मोहमद युनुस, जमीर, नानक चंद, सुभाष गर्ग, रईस, आशिमा शर्मा आदि बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related posts

हिट एंड रन ना करें उमेश कुमार, अपने आरोपों को साबित करें:गरिमा दसौनी

prabhatchingari

अखिल भारतीय महिला कांग्रेस ने सरोज शाह को उत्तराखंड महिला कांग्रेस की महासचिव के रूप में नियुक्त किया

prabhatchingari

मध्य प्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ में भाजपा की शानदार जीत के बाद देश भर में जश्न, उत्तराखंड में भी मचा धमाल,

prabhatchingari

हरिद्वार लोकसभा सीट से इन दो चेहरे पर लग सकती है मोहर सूत्र।

prabhatchingari

तहसील दिवस में सीडीओ ने सुनी समस्याएं, कई शिकायतों का किया निस्तारण

prabhatchingari

PM मोदी ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को सौंपा इस्तीफा…

prabhatchingari

Leave a Comment