देहरादून ,शिवसेना जिला प्रमुख कुलभूषण राणा के नेतृत्व में राज्य उप प्रमुख सुमित सिंघल की अध्यक्षता में सहस्त्रधारा रोड किरसाली चौक स्थित एक होटल में नियुक्ति कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें राकेश रंजन को राजपुर विधानसभा प्रमुख नियुक्त किए गए एवं उनके अनेको समर्थकों की शिवसेना में सदस्यता करवाई गई उसके उपरांत कमल शर्मा की जिला उप प्रमुख के रूप में नियुक्ति कराई गई
कार्यक्रम में सम्मिलित प्रदेश उप प्रमुख सुमित सिंघल , जिला उप प्रमुख वैभव सिंह हैहयवंशी , जिला सचिव नितिन सिंह , जिला मीडिया सचिव जितेंद्र राघव , जिला कार्यालय सचिव आशीष टम्टा , चारु राणा मधुसूदन एवं कार्यक्रम में आए हुए सभी शिवसैनिकों का धन्यवाद