Prabhat Chingari
Uncategorized

भारतीय वन्य जीव संस्थान का पांच दिवसीय पक्षी अवलोकन शिविर हुआ संपन्न

*भारतीय वन्य जीव संस्थान द्वारा पांच दिवसीय पक्षी अवलोकन शिविर हुआ संपन्न*
चमोली ( प्रदीप लखेड़ा )
जोशीमठ,औली,सहित उसके आसपास के ईको टूरिज्म फॉरेस्ट सर्किट में प्रकृति पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य को लेकर भारतीय वन्य जीव संस्थान द्वारा स्थानीय युवाओं को खासकर पर्यटन कारोबार से जुड़े युवाओं के लिए अयोजित 05 दिवसीय बर्ड वाचिंग ट्रेनिंग कैम्प का आज समापन हो गया है। शिविर में अन्तिम दिन लाॅन्ग टेल्ड श्राईक / लहटोरा पक्षी रहा आकर्षण का केंद्र।
संस्थान के XRA जलज सेंटर से संचालित होने वाले इस रोजगार परक कार्यक्रम में क्षेत्र के करीब 22 प्रकृति प्रेमी युवाओं ने पक्षी विशेषज्ञ आशीष कुमार से पक्षी अवलोकन की बारीकियां सीखी और जोशीमठ औली,जगथाली, गोन्ख, सुनील कुंड, लामरी, मनोटी, कोठी फार्म औली के फॉरेस्ट एरिया में पक्षी अवलोकन कर 50 से अधिक प्रजाति के बर्ड की उनके प्राकृतिक आवास में ही पहचान कर डाटा बेस तैयार किया। अब जोशीमठ औली गोरसों ईको टूरिज्म रूट पर डे हाइकिंग के लिए आने वाले प्रकृति प्रेमियों,पक्षी प्रेमियों, पथारोहियो को क्षेत्र के प्रशिक्षित बर्डर गाइड, बर्ड वाचिंग के लिए मिल सकेंगे।
कार्यक्रम व्यवस्थापक विवेक पंवार ने बताया की अब जोशीमठ,औली, आने वाले पर्यटक,प्रकृति प्रेमी बुग्यालो की सैर के साथ साथ पक्षी अवलोकन का भी लुत्फ उठा सकते है, और इसके जरिए स्थानीय युवाओं को रोजगार भी मिल सकेगा। वहीं पक्षी अवलोकन कैम्प के कॉर्डिनेटर प्रशांत तड़ियाल ने सभी प्रशिक्षु युवाओं को शिविर की समाप्ति पर बर्ड वाचिंग के आगे के उज्ज्वल भविष्य की शुभ कामनाएं देते हुए कहा की पक्षी और जीवन दायिनी नदी दोनो के संरक्षण के लिए हमे आगे आना होगा।
इस अवसर पर पक्षी विशेषज्ञ आशीष कुमार ने सभी बर्ड वाचिंग परशिक्षुओ को बर्डर के रूप में नई पारी शुरू करने के लिए ई०बर्ड और मर्लिन जैसे बर्डिंग ऐप डाउनलोड करा कर इनपर कार्य करना सिखाया ताकि सभी प्रशिक्षित बर्डर आगे भी बर्डिंग के छेत्र में सोशल मीडिया नेटवर्किंग पर पक्षी अवलोकन के डाटा बेस तैयार कर सके और इस ऐप के द्वारा पक्षियों की पहचान करने में उन्हें आसानी होगी।

Related posts

बद्रीनाथ हाइवे के पास बस और कार में टक्कर मां बेटा घायल

prabhatchingari

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने 1200 मेगावाट कलाई-II एचईपी के कार्यान्वयन के लिए अरुणाचल प्रदेश सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

prabhatchingari

सुरंग में फंसे लोगों को सकुशल बाहर निकालना पहली प्राथमिकता : मुख्यमंत्री*

prabhatchingari

5 वर्षों में राज्य की जीएसडीपी को दोगुना करने का लक्ष्य- मुख्यमंत्री*

prabhatchingari

41 मज़दूरों क़ी ज़िन्दगी बचाने वाले रैट माइनर हुए सम्मानित

prabhatchingari

टीएचडीसी ने 1000 मेगावाट की टिहरी पीएसपी की दूसरी यूनिट को सफलतापूर्वक बाक्‍सड अप करके विशेष उपलब्धि हासिल की

prabhatchingari

Leave a Comment