Prabhat Chingari
मनोरंजन

दो दिवसीय फैशन वीक एंड लाइफ स्टाइल शो की शुरुआत

Advertisement

देहरादून, सिनमिट कम्युनिकेशन्स की ओर से डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी प्रेजेंट्स कमल ज्वेलर्स देहरादून फैशन वीक एंड लाइफ स्टाइल शो के पहले दिन डिजाइनर्स ने एक से बढ़कर एक कलेक्शन प्रेजेंट किए। इस मौके पर खास रहा बड़ो का बच्चा बन जाना। डिजाइनर अभिषेक वशिष्ट के दा टॉय स्टोरी चाइल्डहुड मेमोरीज से हर कोई बड़ा बच्चे जैसा नजर आया । वहीं शो में देहरादून सहित दिल्ली, मुम्बई, कलकत्ता,जयपुर, बैंगलोर आदि जगहों के डिजाइनर्स और मॉडल्स ने प्रतिभाग किया।

सिनमिट कम्युनिकेशन्स की ओर से राजपुर रोड स्थित होटल हयात सेंट्रिक में शनिवार को देहरादून फैशन वीक एंड लाइफ स्टाइल शो की शुरुआत की गई। इस मौके पर मनु आहूजा ने बीच वियर, बॉलीवुड स्टाइल ड्रेसेज और दुर्गा पूजा कलेक्शन प्रेजेंट किया। जिसको दर्शको ने बेहद पसंद किया। गौरव राज का राजस्थानी कलेक्शन जो कि रजवाड़ों की ड्रेसेज पर बेस्ड था, इसको खास अंदाज में मंच पर उतारा गया। सचिन सिंह राजपूत ने कोटा वर्क का एथेनिक कलेक्शन प्रस्तुत किया।इस मौके पर आयोजक दलीप संधि और राजीव मित्तल ने बताया कि इस बार शो में काफी कुछ नया है। बताया कि इस बार इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन एक्ट्रेस लता सभरवाल और प्रियंका कंडवाल शो की स्टॉपर होंगी। डॉ संजना जॉन यहां अपना कलेक्शन लेकर आई हैं जो डोनल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी की डिजाइनर रह चुकी हैं। इस मौके पर फैशन शो डायरेक्टर अगेंद्र सिंह,कोरियोग्राफर जैज पुष्कर सोनी और शाहना हेनवी और राहुल आदि ने विशेष सहयोग किया।

Related posts

प्रसिद्ध ओडिसी नृत्यांगना कविता द्विबेदी ने देहरादून के दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

prabhatchingari

डीजीपी अशोक कुमार ने किया ‘आर्ट सेंट्रियो’ कला प्रदर्शनी का उद्घाटन

prabhatchingari

द आर्यन स्कूल में आयोजित हुई चंद्रयान-3 की चंद्रमा लैंडिंग की लाइव-स्क्रीनिंग

prabhatchingari

सिमरन चौधरी ने जीता मिस नार्थ इंडिया 2023 का खिताब

prabhatchingari

यूनिवर्सिटी में पदस्थ कर्मचारियों ने 2 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की दी चेतावनी, परीक्षाएं होंगी प्रभावित | Employees posted in the university warned to go on indefinite strike from June 2, examinations will be affected

cradmin

आर्यन स्कूल में यूकेजी के छात्रों के लिए आयोजित हुआ स्नातक समारोह

prabhatchingari

Leave a Comment