Prabhat Chingari
मनोरंजन

गोरखाली महिला हरितालिका तीज कमेटी ने दर खाने का क्या आयोजन

Advertisement

देहरादून ,गोरखाली सुधार सभा के मानेकशॉ हाल में गोरखाली महिला हरितालिका तीज उत्सव कमेटी ने दर खाने का कार्यक्रम किया हरितालिका तीज व्रत भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है इस पर्व में महिलाएं सामूहिक व्रत रखते हुए नाच गाकर संपूर्ण रात्रि माता पार्वती एवं भोले शंकर जी की उपासना निर्जला रहकर करती हैं तीज व्रत से एक दिन पूर्व सभी परिवार वाले अपनी बेटियों को घर बुलाते हैं और विभिन्न व्यंजन जैसे आलू तिल की गोरखाली चटनी ,सेल रोटी , अनरसा ,अरसा , फिनी , खीर जैसे पारंपरिक पकवान अपनी बेटी को खिलाते हैं ,,सदा सुहागन रहने का आशीर्वाद परिवार के बड़ों द्वारा छोटे बेटी बहुओं को दिया जाता है । सुहागन बेटियां लाल** साड़ी ,पोते , छड़के तिलहरी , नोगेड़ी , सिर्फूल , मंडोरी ,डूंगरी आदि ज़ेवर से सोलह सिंगार कर अपने मायके आती है अपनी सभ्यता संस्कृति को दर्शाने वाला यह तीज़ का कार्यक्रम बहुत ही मार्मिक और मनमोहन होता है । गोरखाली महिला हरितालिका तीज उत्सव कमेटी द्वारा 18 वर्षों से यह प्रतिवर्ष भव्य मेले के रूप में मनाया जाता है इस व्रत में महिलाएं 36 घंटे निर्जला रहकर रात्रि भर माता पार्वती भोलेनाथ का भजन कीर्तन करती हैं*
आज दर खाने वाले कार्यक्रम में वरिष्ठ संरक्षक श्री सूर्य विक्रम शाही जी संरक्षण गोदावरी थपली कार्यक्रम संयोजक उपासना थापा , कार्यक्रम अध्यक्ष मंजू कार्की , कमला थापा प्रभा शाह , कविता छेत्री ,मीनू वाले , मीनू छेत्री ,उमा उपाध्याय ,सुनीता छेत्री , सीमा शाही , ज्योति कोटिया ,निर्मला थापा , प्रमिला खत्री , सरोज गुरुग ,विनीत खत्री , मधु छेत्री , उषा राणा ,कविता शाही ,मधु खनाल ,पुष्पा छेत्री , शीलू राई ,माया पवार ,सविता छेत्री , देवेन शाही , टेकु थापा , बी के बाराल , विशाल थापा एन बी छेत्री , पी एन शेरपा , संजय मल , मधुसूदन ,आदि अधिकारी पदाधिकारी ने लोक नृत्य करके एवं विभिन्न पकवानों से दर खाने का कार्यक्रम भव्य रूप से मनाया कार्यक्रम की मीडिया प्रभारी वंदना बिष्ट ने बताया कि एक सितंबर 2024 को होने वाले भव्य मेले में उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्र से प्रतिभागी प्रतिभाग करने आ रहे हैं एवं *नेपाली दूतावास से प्रतिनिधि मंडल एवम नेपाल से आ रही अंतराष्ट्रीय दोहरी गायिका कोपिला न्यूपाने , विष्णु श्रेपाली कार्यक्रम में चार चांद लगाएगी*

Related posts

उत्तराखण्डी फिल्म ‘मीठी- मां कु आशीर्वाद’ का पोस्टर व प्रोमो रिलीज

prabhatchingari

कुलपति ने कहा विश्वविद्यालय को जो ग्रेड मिली है वही लिखी जाएगी | The Vice-Chancellor said that the grade that the university has got will be written

cradmin

टीएचडीसीआईएल द्वारा टिहरी में 27वें आईसीपीएसयू कैरम टूर्नामेंट का उद्घाटन

prabhatchingari

यूनिसन सेंट्रियो मॉल ने भव्य उत्सव के साथ मनाई अपनी पहली वर्षगांठ

prabhatchingari

हमारा लक्ष्य असहज सचाईयों को उजागर करना है,” फिल्म “द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल” के निर्माता जितेंद्र नारायण सिंह

prabhatchingari

डब्ल्यूआईसी इंडिया में स्टोरी टेलिंग कार्यक्रम ‘दास्तानगोई’ आयोजित

prabhatchingari

Leave a Comment