*नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध चमोली पुलिस की धरपकड जारी*
चमोली ( प्रदीप लखेड़ा )
चमोली के निकट बालखिला में चैकिंग के दौरान पावर हाउस के पास एक स्विफ्ट कार संख्या UK 07 BJ 9622 में बैठे दो व्यक्तियों शेखर नेगी पुत्र नंदन सिंह नेगी निवासी ग्राम कोब पोस्ट थान थाना थराली जिला चमोली उम्र 22 वर्ष बरामद चरस 159.3 ग्राम एवं शुभम सिंह रावत पुत्र शरद सिंह रावत निवासी ग्राम व पोस्ट खाल थाना पोखरी जिला चमोली उम्र 20 वर्ष बरामद चरस की मात्रा 422. 02 ग्राम को कुल 581.5 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।
जिनके विरुद्ध कोतवाली चमोली पर मुकदमा अपराध संख्या 34 /24 धारा 8/20/60 एनडीपीएस में पंजीकृत किया गया है।