Prabhat Chingari
Uncategorized

शिवानी रावत ने जीता मिस टीन एक्टिव का खिताब

देहरादून।:-इम्बेलिश टैलेंट मैनेजमेंट की ओर से मिस टीन उत्तराखंड का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें रविवार को मिस टीन एक्टिव प्रतियोगिता कराई गई और शिवानी रावत ने मिस टीन एक्टिव 2024 का खिताब जीता।

इम्बेलिश टैलेंट मैनेजमेंट की ओर से मिस टीन उत्तराखंड के चौथे सीजन का आयोजन किया रहा है। जिसमें देहरादून सहित टिहरी, पौड़ी, चमोली, नैनीताल की टीनएजर्स लड़कियां प्रतिभाग कर रही हैं। इस दौरान रविवार को टर्नर के समीप स्थित अशोक स्पा एंड रिसोर्ट में मिस एक्टिव सब टाइटल का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रतिभागियों ने स्विमिंग पूल में अलग अलग एक्टिविटी की और सबसे एक्टिव प्रतिभागी को ही मिस टीन एक्टिव का खिताब दिया गया। आयोजक ख्याति शर्मा ने बताया कि 13 से 19 साल की लड़कियां इसमें हिस्सा ले रही हैं। अलग अलग सब टाइटल के बाद 19 मई को इसका ग्रैंड फिनाले होगा। यहां से विनर मॉडल को नेशनल इम्बेलिश मिस इंडिया टीन एशिया पैसिफिक के लिए जयपुर भेजा जाएगा। जहां देश भर की मॉडल्स पहुंचेंगी। वहां से चयन होने के बाद विनर को इंटरनेशनल के लिए भी भेजा जाएगा। ख्याति ने बताया ये कांटेस्ट उन टीनेजर्स लड़कियों के लिए है जो बचपन से ही अपनी आंखों में कुछ अलग करने का सपना तो रखती हैं लेकिन उनको सही प्लेटफार्म नहीं मिल पाता है। एक महिला और मॉडल होने के नाते लड़कियों के सपनों को पूरा करने का भरसक प्रयास हमारी ओर से किया जा रहा है। जजेज की भूमिका में मिस एकेडमिक श्रेया गुप्ता, मिस टीन इंडिया एशिया पसिफ़िक रनरअप अनुष्का त्यागी उपस्थित रहे साथ ही कोरियोग्राफर निहारिका सिंह और फोटोग्राफर कुमार पीयूष ने विशेष सहयोग किया।

Related posts

चारों धाम के कपाट बंद होने के साथ ही शीतकालीन गद्दीस्थलों पर शीतकालीन पूजाएं भी मंगलवार से शुरू हो गई

prabhatchingari

मुख्य विकास अधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्र ने की ग्रामीण विकास कार्यक्रमो की समीक्षा बैठक

prabhatchingari

सुहागिनों की आस्था की जीवंतता का प्रतीक-करवा-चौथ

prabhatchingari

उत्तराखंड पर सबसे बड़ा साइबर ‘हमला’, 500 सिम चाइना, हांगकांग और वियतनाम भेजे

prabhatchingari

सरकार ने 1200 घरों को डेंजर जोन घोषित किया

prabhatchingari

ओलंपस हाई ने आयोजित करी 22वीं वार्षिक एथलेटिक्स मीट

prabhatchingari

Leave a Comment