देहरादून, सुभाष नगर स्थित सेठ पन्नालाल ग्राउंड, निकट आर्य इंटर कॉलेज में आज श्रीमद्भागवत कथा का प्रथम दिवस अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। कथा का शुभारंभ आचार्य पवन नंदन जी महाराज के मधुर और प्रभावशाली प्रवचनों से हुआ।
अपने उद्बोधन में आचार्यश्री ने भागवत महात्म्य की गरिमा का विस्तृत वर्णन करते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत केवल एक धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन को दिशा देने वाला अमूल्य प्रकाशपुंज है। उन्होंने कहा कि इसके श्रवण और चिंतन से भक्ति, ज्ञान और वैराग्य जैसे दिव्य गुणों का विकास होता है, जो मानव जीवन को सार्थकता प्रदान करते हैं।
आचार्य पवन नंदन जी ने भागवत कथा को कलियुग में अज्ञानता और दुखों से मुक्ति दिलाने वाला दीपक बताते हुए श्रद्धालुओं को सत्पथ पर अग्रसर होने का संदेश दिया। कथा स्थल पर भक्ति रस की अविरल धारा बहती रही और श्रद्धालुओं ने भावविभोर होकर सत्संग का आनंद लिया।
कार्यक्रम में समिति के कार्यकारी अध्यक्ष विनोद राई, महासचिव नवीन जोशी, उपाध्यक्ष अभिषेक परमार, कोषाध्यक्ष के. एन. लोहनी, मीडिया प्रभारी गणेश समेत समिति के कई प्रमुख पदाधिकारी तथा मालती राई, प्रमिला नेगी, कादंबरी शर्मा, तारा राई, ममता राई, रेखा यादव, नरेंद्र नेगी, दीपक गोसाई, धन सिंह फर्त्याल, राजेंद्र मंडोला, नरेंद्र सांगवान, कैलाश भट्ट राजीव शर्मा और प्रदीप राई जैसे गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
भक्तों की विशाल उपस्थिति ने आयोजन को भव्यता प्रदान की और पूरा वातावरण भक्ति और श्रद्धा से आलोकित रहा। कथा के आगामी दिनों में भी भक्तों में विशेष उत्साह देखने की अपेक्षा है।