एडटेक क्षेत्र की विशेषज्ञ कंपनी ने देवभूमि को अपने कैंपस ट्रांसफॉर्मेशन प्रोग्राम के तहत शामिल किया है
देहरादून, इंजीनियरिंग संस्थानों में बदलाव लाने पर केंद्रित देश के प्रमुख एडटेक प्लेटफार्मों में से एक बाइटएक्सएल ने देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की है, जो देहरादून का एक निजी विश्वविद्यालय है जहाँ 28 राज्यों के 20,000 छात्र पढ़ते हैं। फिलहाल तीन साल के लिए MoU पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जिसे आपसी सहमति के साथ आगे की अवधि के लिए बढ़ाया जा सकता है। बाइटएक्सएल ने पहली बार उत्तराखंड में स्थित किसी विश्वविद्यालय के साथ साझेदारी की है और तेजी से विकसित हो रहे इस राज्य में कदम रखा है। देवभूमि विश्वविद्यालय भी बाइटएक्सएल के रोस्टर में शामिल कई ‘परिवर्तन महाविद्यालयों’ में से एक है – जहाँ बाइटएक्सएल छात्रों के कौशल विकास के अलावा कॉलेज में 360-डिग्री तरीके से बदलाव लाने में भी शामिल होगा। देहरादून में स्थित कॉलेज के परिसर में बाइटएक्सएल के सह-संस्थापक एवं सीएसओ, श्री श्रीचरण ताडेपल्ली तथा देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय की ओर से प्रो-वाइस चांसलर, डॉ. आर. के. त्रिपाठी ने इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
360-डिग्री ‘कैंपस ट्रांसफॉर्मेशन’ कार्यक्रम के तहत बाइटएक्सएल की ओर से अत्याधुनिक पाठ्यक्रम उपलब्ध कराया जाएगा, कुशल विशेषज्ञों को कैंपस में लाया जाएगा, कॉलेज के कौशल संबंधी बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाया जाएगा तथा शिक्षा और उद्योग के बीच मौजूदा अंतर को दूर करने के लिए जागरूकता बढ़ाया जाएगा। उनके प्रमुख कार्यक्रम, यानी bCAP प्रोग्राम के ज़रिये पहले से चौथे वर्ष के छात्रों को प्रशिक्षण दिया जाएगा और इस तरह कंप्यूटर विज्ञान में छात्रों की क्षमताओं को बढ़ाने के लिए दोनों संस्थान साथ मिलकर काम करेंगे। bCAP कार्यक्रम में स्नातक स्तर की प्रगति, छात्रों को पहले बुनियादी क्षेत्रों में कुशल बनाने और फिर धीरे-धीरे नई एवं उभरती हुई टेक्नोलॉजी में उनकी क्षमता को विकसित करने पर बल दिया जाएगा। इससे छात्रों की रोजगार पाने की क्षमता काफी बढ़ जाएगी और तकनीकी आधार पर नियुक्ति के माहौल में उनके प्रदर्शन को बेहतर बनाने में भी मदद मिलेगी, जो धीरे-धीरे लगातार उभरती हुई टेक्नोलॉजी की ओर बढ़ रहा है। कंप्यूटर विज्ञान के छात्रों के अलावा, बाइटएक्सएल विश्वविद्यालय के पहले बैच के एमबीए छात्रों को भी प्रशिक्षण देगा। टेक्नोलॉजी का उपयोग धीरे-धीरे दूसरे क्षेत्रों में बढ़ रहा है और अब यह सिर्फ कंप्यूटर विज्ञान के छात्रों तक ही सीमित नहीं है। इस बात को ध्यान में रखते हुए बाइटएक्सएल ने एक समयबद्ध कार्यक्रम तैयार किया है, जो एमबीए के भावी छात्रों के लिए उपयोगी होगा और इसके माध्यम से उन्हें डिजिटल मार्केटिंग, डेटा एवं बिजनेस एनालिटिक्स के साथ-साथ कोडिंग पर आधारित कुछ कोर्सेज में भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस मौके पर बाइटएक्सएल के सह-संस्थापक एवं सीएसओ, श्री श्रीचरण ताडेपल्ली ने कहा, “देवभूमि विश्वविद्यालय के साथ हम उत्तराखंड राज्य में प्रवेश कर रहे हैं, जो हमारे लिए बेहद खुशी की बात है। कॉलेजों को बदलने का हमारा मिशन अब पहले से कहीं अधिक केंद्रित हो गया है और हमारे प्रत्येक साझेदार कॉलेज के साथ हमारे काम का दायरा भी काफी बढ़ गया है। हम मुख्य रूप से कौशल विकास पर ध्यान देते हैं, और अब हम 360-डिग्री बदलाव लाने के लिए कौशल विकास तथा कॉलेजों के साथ साझेदारी के पूरे इकोसिस्टम को बदलकर अपने इस लक्ष्य को सुविधाजनक बना रहे हैं। इससे विश्वविद्यालय को भीतर से निर्माण करने, सस्टेनेबल बनने और छात्रों को इस तरह से कौशल प्रदान करने में मदद मिलेगी, ताकि वे नौकरी पाने से संबंधित बाहरी कारकों और उद्योग जगत के मौजूदा ट्रेंड को आसानी से समझ सकें।
देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय के प्रो-चांसलर, श्री अमन बंसल ने कहा, “हम बाइटएक्सएल के साथ साझेदारी को लेकर बेहद उत्साहित हैं और अपने छात्रों तथा कौशल विकास से संबंधित उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हम चाहते हैं कि हमारे छात्र रोजगार पाने के मौजूदा माहौल में दूसरों से आगे रहें। इसलिए हम पहले से अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए एक कार्यक्रम तैयार कर रहे हैं, और हमें पूरा यकीन है कि यह कार्यक्रम सम्मिलित तौर पर उनकी कौशल क्षमताओं को बढ़ाएगा और उन्हें टेक्नोलॉजी के मौजूदा माहौल में एक अलग पहचान दिलाएगा। हम byteXL के साथ मिलकर काम करने और एकजुट होकर शिक्षण के लिए बेहतर इकोसिस्टम के निर्माण के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
बाइटएक्सएल के शिक्षक C प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, C++, पायथन, जावा, पीएल/एसक्यूएल, डेटा स्ट्रक्चर और सिस्टम डिज़ाइन जैसे विषयों में ठोस बुनियादी सिद्धांतों के निर्माण पर विशेष ध्यान देंगे। छात्रों को व्यावहारिक अनुभव प्रदान करने और प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए इंडस्ट्री पर आधारित प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद, बाइटएक्सएल उभरती हुई टेक्नोलॉजी में अपनी विशेषज्ञता का लाभ उठाते हुए एडवांस्ड कोडिंग मॉड्यूल और स्पेशलाइजेशन पर विशेष ध्यान देगा, जिसमें कॉलेज के परिसर में इंजीनियरिंग तथा एमबीए दोनों छात्रों के लिए साइबर सिक्योरिटी, डेटा साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग जैसे विषयों पर शिक्षण को शामिल किया गया है।
टेक इंडस्ट्री की जरूरतों से अच्छी तरह अवगत शिक्षक, बाइटएक्सएल द्वारा उपयोग में लाए जाने वाले प्लेटफार्म के ज़रिये छात्रों को कक्षा में सीखने का अनुभव प्रदान करेंगे और इसके लिए बाइटएक्सएल की शिक्षण-विधि का इस्तेमाल किया जाएगा। बाइटएक्सएल उद्योग जगत की आपने भागीदारों और पूर्व-छात्रों के नेटवर्क का लाभ उठाते हुए अध्यापकों को भी पर्याप्त सहायता प्रदान करेगा, साथ ही उन्हें टेक इंडस्ट्री की हालिया प्रगति के साथ तालमेल बिठाने में भी मदद करेगा। बाइटएक्सएल लंबे समय से अपने सहयोगी संस्थानों को विकास की राह पर आगे बढ़ने में सहायता प्रदान करते हुए बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। बाइटएक्सएल अब तक 100 से अधिक कॉलेजों के साथ साझेदारी कर चुका है, जिसके बाद यह साझेदारी उत्तराखंड राज्य में भविष्य के प्रतिभाशाली छात्रों के हुनर को निखारने के कंपनी संकल्प में एक बड़ी उपलब्धि है। फिलहाल बाइटएक्सएल तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और अब उत्तराखंड सहित कई राज्यों में छात्रों को कौशल प्रदान कर रहा है।
मुख्य अंश
· देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय के साथ MoU पर हस्ताक्षर किए गए, जो राज्य में बाइटएक्सएल की पहली साझेदारी है।
· शुरुआत में 3 साल की अवधि के लिए MoU पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जिसे आगे बढ़ाए जाने का भी प्रावधान है; विश्वविद्यालय को ‘कैंपस ट्रांसफॉर्मेशन’ कार्यक्रम के तहत शामिल किया गया है।
· शिक्षण पर केंद्रित bCAP कार्यक्रम के माध्यम से, बाइटएक्सएल शुरुआती से लेकर एडवांस्ड कोडिंग तक के कोर्सेस के साथ छात्रों की तकनीकी क्षमताओं को बेहतर बनाएगा, जिसके तहत उभरती हुई टेक्नोलॉजी पर विशेष बल दिया जाएगा।
· बाइटएक्सएल द्वारा पहली बार एमबीए के छात्रों को कौशल प्रदान किया जाएगा।